हनुमान चालीसा पाठ कर इन्डिया बुक वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाले छात्र युवराज हुए सम्मानित

रामगढ़। शहर के बंगाली टोला निवासी पाच वर्षीय छात्र युवराज बरेलिया ने वर्ल्ड इन्डिया बुक वर्ल्ड रिकार्ड मेंं हनुमान चालीसा एक मिनट पचपन सेकेंड मे रिकॉर्ड तोड़ा है। विप्र फाउंडेशन रामगढ शाखा, झारखंड ने होटल वेवस के सभागार मे स्वागत किया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथी मुख्य रूप से विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, नवीव पाठक, कमल नाथ चौधरी, कमल शर्मा,संदीप शर्मा, रवि मिश्रा, गोकुल शर्मा इत्यादी अनेको लोग उपस्थित हुए। युवराज बरेलिया को सम्मानित किया। विप्र फाउंडेशन के द्वारा भगवा अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किए गए । उज्वल भविष्य कि कामना किया।।