Breaking News

खेल के क्षेत्र में भी युवा बना सकते हैं अपना भविष्य : राजीव जायसवाल

रामगढ़आज रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमी प्रखंड के सिकनी में स्थित झारखंड मैदान में आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने किया । मालूम हो की आज से जागृति विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का अयोजन किया गया है। वही इसमें विशिष्ट अतिथि सिकनी मुखिया प्रतिनिधी उमाशंकर महतो उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट में बच्चे बच्चियों के कई टीम हिस्सा लेंगी । वही युवा नेता राजीव जायसवाल जी के द्वारा टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

वहींं भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि साथ ही कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। साथ ही ऐसे टूर्नामेंट से छुपी हुई प्रतिभा निकलकर सामने आती है। आज के दौड़ में युवा कबड्डी के खेल से विमुख होते जा रहे हैं। जबकि पूर्वजों के जमाने से गांव देहात में कबड्डी खेले जाने का प्रचलन रहा है। आज के बच्चे खेल से ज्यादा टीवी और इंटरनेट से चिपके रहते हैं। जो शारीरिक और मानसिक विकास करने में सक्षम नहीं है। समिति के द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया जाना एक सराहनीय कदम है। आज का टूर्नामेंट रांची बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया। वही भाजपा नेता ने जागृति विकास समिति के सभी सदस्यों को इस भव्य अयोजन के लिए बधाई दिया। इस मौके पर युवा नेता अरबिन्द जायसवाल,बिक्की महतो, छतरु महतो , विनित यादव, सनू सोनी,शनजित महतो, गुड्डू महतो ,नरेन्द्र महतो,दीनानाथ महतो उपस्थित थे।