मंहगाई पर अविलंब रोक लगाओ!
मूल्य वृद्धि होल्डींग टैक्स वापस लो और बेरोजगारों को रोजगार दो वरना 7500रुपए बेरोजगारी भत्ता दो: वामदल
रामगढ़। महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर वामदलों के 25 से 31 मई तक आह्वान पर रामगढ़ जिला में
आज 25 मई को सीपीआई,मासस और भाकपा-माले अन्य वामदलों की एक बैठक भाकपा-माले कार्यालय रामगढ़ में मासस के राजेंद्र गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीपीआई के महेंद्र पाठक,संजीव गोयनका,भाकपा-माले के देवकीनंदन बेदिया, देवानंद गोप,बिगेन्द्र ठाकुर,सरयू बेदिया,उमेश गोप अन्य उपस्थित थे। बैठक में साथियों ने चर्चा किए कि आज देश में जैसे-जैसे फासीवादी हमला बढ़ रही है। कारपोरेट की छुट से आमजन के ऊपर मंहगाई जैसे हमला तेज की जा रही है।
इसके खिलाफ लिए गए कार्यक्रम इस प्रकार है: मंहगाई के खिलाफ 29 मई को वामदलों के संयुक्त नेतृत्व में रामगढ़ शहर में मूल्य वृद्धि होल्डींग टैक्स वापस लेने की मांग के साथ मंहगाई एवं बेरोजगारी विरोधी मार्च 3 बजे दोपहर में निकाली जाएगी। मार्च के साथ परचा का वितरण किया जाएगा। 31 मई को मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राजभवन भवन मार्च रांची में शामिल होने का आह्वान किया गया।जनअभियान 1 जून से 6 जून तक मंहगाई के खिलाफ माईक प्रचार, नुक्कड़ सभा,ग्राम सभा और परचा का वितरण किया जाएगा।