सीसीएलकर्मी से लूटी गई कार अरगड्डा के सुभाषनगर से बरामद  

सोमवार की रात सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के बलकुदरा खदान में अपराधियों ने की थी लूट पाट

• घटना में कबाड़ और लोहा चोर गिरोह का हाथ होने की संभावना

• सीसीएल का कबाड़ बेच खाने के बाद कर्मियों से करते आ रहे लूट पाट

रामगढ़ : थाना क्षेत्र के अरगड्डा स्थित सुभाषनगर में बीती रात लाल रंग की अल्टो कार जेएच 01एए 6014 लावारिस हालत में मिली। स्थानीय लोगों की इसकी सूचना रामगढ़ थाना प्रभारी को दी।
बताया जाता है कि पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन नीचे धौड़ा निवासी युवक रवि कुमार पहुंचा और कार रामगढ़ थाना ले जाने की बात कहते हुए वह कार ले गया। हालांकि अहले सुबह तक कार उसके घर के समीप ही देखी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त कार सुभाषनगर में मंगलवार की सुबह पांच बजे से ही लावारिस हालत में देखी जा रही थी। कार के शीशे लगे हुए थे। कार में चाबी लगी हुई थी और चारों दरवाजे का लॉक भी खुला हुआ। कार में खून के धब्बे भी देखे गये। कार मालिक का काफी इंतजार करने के बाद लोगों को शंका हुई। जिसपर पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना के बावजूद पुलिस के नहीं पहुंचने पर लोगों में पुलिसिया कार्यशैली को लेकर नाराजगी हैं। 

यह वही कार बताई जा रही जो बीते सोमवार की रात सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के बलकुदरा खुली खदान में अपराधियों ने सीसीएलकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। अपराधियों ने माईनिंग सरदार रामदेव महतो से मारपीट कर उनकी कार की चाबी छीन ली थी। अपराधी  खदान के एक कमरे से लूटी गई बैटरी, एलसीडी, सीसीटीवी सिस्टम सहित अन्य सामान इसी कार पर लेकर भागे थे। लूटकांड को लेकर बासल थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है।  

बहराल अरगड्डा में लूटी हुई कार का मिलना क्षेत्र में फलते-फूलते अपराध की ओर इशारा कर रहा है। घटना में लोग कबाड़ और लोहा चोर गिरोह का हाथ होने की पूरी संभावना जता रहे हैं। सीसीएल के बरका-सयाल प्रक्षेत्र से लेकर अरगड्डा प्रक्षेत्र तक इन गिरोहों ने लंबे समय से उत्पात मचा रखा है।