Breaking News

उरीमारी में चुनाव को लेकर निकाला मोटसाइकिल जुलूस

उरीमारी : पंचायत  चुनाव में मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी एवं पंचायत समिति सदस्य सिलास देवी को भारी बहुमत से विजय दिलाने लेकर मोटरसाइकिल जुलूस रैली  के माध्यम से मंगलवार को जनसंपर्क अभियान किया गया। रैली चेकपोस्ट स्थित चुनाव कार्यालय से शुरू होकर पंचायत के विभिन्न टोला, मुहल्ला से होते हुए वापस चुनाव कार्यालय पहुंच समाप्त हो गया। मौके पर मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने कहा कि परिवर्तन से ही विकास संभव है। पंचायतवासियों ने यदि मुझे एक बार मौका दिया तो निश्चित रूप से सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारूंगा। मुखिया प्रत्याशी दसई मांझी ने क्रम संख्या दो गुब्बारा छाप एवं पंचायत समिति प्रत्याशी सिलास देवी ने क्रम संख्या दो बेबी वॉकर छाप पर मुहर लगाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील किया।

जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से महावीर साव, शनिचर मांझी, दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, मोहन मांझी, सुखू मांझी, पूरन मांझी, सोहन साव, नकुल प्रजापति, संतोष प्रजापति, दीपक करमाली, तालो हंसदा, लालजी पवरिया, सोलन हंसदा, सुबितराम किस्कू, परमेश्वर सोरेन, शिकारी टुडू, सिकंदर सोरेन, कृष्णा सोरेन, अनिल साव, विनोद सोरेन, हेमलाल मांझी, भादो करमाली, बुधन करमाली, टुला करमाली, मनीया करमाली, दिनेश मुंडा, सगीर अहमद, मो सज्जाद, पूरण टुडू, जयपाल टुडू, राजू पवरिया, कार्तिक यादव, सोधन मांझी, जागो साव, कमल साव, विकास कुमार, अजय टुडू, मनोज टुडू, प्रेम पवरिया, मंजीत मुर्मू, अजय मुर्मू, संजूल मांझी, बंसीलाल मांझी, सोमरा पवरिया, बरियत किस्कू, प्रदीप किस्कू, बिरसा सोरेन, महावीर मांझी, सुरेश प्रजापति, सुरेंद्र करमाली सहित कई लोग शामिल थे।