• कार, मोबाईल और पैसे की लूटपाट
• बासल थाना क्षेत्र के बलकुदरा खदान की घटना
भुरकुंडा (रामगढ़): बासल थानाक्षेत्र के सीसीएल की बलकुदरा खुली खदान में हथियारबंद अपराधियों ने सीसीएलकर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सीसीएल भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खदान में बीती रात अपराधियों ने धावा बोल कर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान अपनी अल्टो कार जेएच 01 एए 6014 से ड्यूटी पहुंचे माईनिंग सरदार रामदेव महतो को भी तीन अपराधियों ने पकड़ लिया। सब्बल और डंडे से अपराधियों ने रामदेव महतो के साथ मारपीट करते हुए उन्हें भी बंधक बना लिया। उन्हें दूसरे कमरे में ले जाया गया जहां पहले से बंधक बने तीन कर्मी मनोज झा, गोपाल और दूबराज को रखा गया था। यहां अपराधियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए रामदेव महतो से कार की चाभी, नकद रूपये और कर्मियों से चार फोन छीन लिए। अपराधियों के जाने के बाद काम पहुंचे कर्मियों ने बंद कमरे को खोलकर बंधकोंं को कमरे से निकाला। मामले की सूचना बासल पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।