रामगढ़ और पतरातू में तृतीय चरण का मतदान संपन्न

तृतीय चरण के मतदान में 72.62% मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

52312 महिलाओं व 57676 पुरुषों कुल 109988 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण के चुनाव के तहत मंगलवार को रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड में मतदान संपन्न हुआ।

रामगढ़ प्रखंड में 5841 महिलाओं एवं 6003 पुरुषों कुल 11844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही रामगढ़ प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 82.34% रहा।

पतरातू प्रखंड में 46471 महिलाओं एवं 51673 पुरुषों कुल 98144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही पतरातू प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 62.90% रहा।

तीसरे चरण में कुल 52312 महिलाओं एवं 57676 पुरुषों कुल 109988 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही मतदान का प्रतिशत 72.62% रहा।