रामगढ़। क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामगढ़ जिला अंडर-19 टीम आज बोकारो रवाना हुआ झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला एलिट ग्रुप सत्र 2021-22 का टूर्नामेंट बोकारो धनबाद में खेला जा रहा है। रामगढ़ जिला बोकारो वेणु पर अपना मैच 25 मई से खेलेगा। टीम को शुभकामना देते हुए आरसीए सचिव अरुण कुमार राय ने कहा कि टीम काफी संतुलित है अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम कप्तान आनंद कुमार कप्तान आशीष चौबे उपकप्तान पंचित महत्व टीम मैनेजर के नेतृत्व में टीम रवाना हुआ। दूरभाष पर शुभकामना देने वाले में आरसीऐ अध्यक्ष अशोक कुमार जैन,कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, सह सचिव रोहित कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामना देकर रवाना किया। टीम में कप्तान आनंद कुमार,उप कप्तान आशीष कुमार चौबे, प्रभात कुमार महतो, मोहित सिंह, आयुष कुमार सिंह, सुजल कुमार, विकास कुमार, प्रत्यूष वर्मा, धीरज सिंह, ऋषि प्रकाश, गौरव कुमार,विकास कुमार, अंकित कुमार सिंह आदित्य कुमार और अनिल कुमार शामिल है।