रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण के चुनाव के तहत रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड में चल रहे मतदान कार्यों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पतरातू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बलकुदरा में मतदान केंद्र संख्या 137, 139, 141 एवं 143, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में मतदान केंद्र संख्या 38 39 एवं 40, कटिया पंच मंदिर क्षेत्र के लिए बनाए गए चलंत बूथ पर मतदान केंद्र संख्या 171, 172, 173, 174, 175, 179 एवं 180, पंचायत सचिवालय कटिया पंच मंदिर में मतदान केंद्र संख्या 170 एवं 176, एटीपी रेलवे श्रमिक कॉलोनी अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 29, 30, 31, 32 एवं 33 तथा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारलौंग में मतदान केंद्र संख्या 31 एवं 34 का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान माधवी मिश्रा ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया।
मौके पर माधवी मिश्रा ने सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित क्षेत्र प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।