बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के डाड़ी कलाँ पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार शफीउल्लाह अंसारी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभीयान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान उन्होंने अपने पंचायत के डाड़ी कलाँ, चेपा खुर्द, कनकी डाड़ी आदि गाँव में घर घर जाकर लोगो से मिलकर अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह सिमला मिरची छाप क्रमांक संख्या 10 पर मतदान करने को कहा। मतदाताओं ने अश्वस्त किया की पहली बार कोई शिक्षित एवं सूझबूझ वाला उम्मीदवार डाड़ी कलाँ पंचायत से आया है निश्चित तौर पर विजय प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से डाड़ी कलाँ पंचायत का विकास में सिर्फ खानापूर्ति हुई हैं। जनता पंचायत के भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए हर संभव सहयोग करे। जनता का हर दुख सुख में साथ रहूंगा और सरकार का हर योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने का काम करूंगा। अगर जनता का सहयोग मिला तो डाड़ी कलाँ पंचायत के सर्वांगीण विकास करूँगा। इस मौके पर मशकुर आलम, बरकतउल्ला, शमीम अहमद, अजहरुद्दीन मियां, अयूब अली, इलियास अंसारी, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, मोहम्मद अरशद, फैयाज आलम, साबिर ज़कीउल्लाह, इनामुल मो० तफ़ाजुल, नसरुल्लाह, मो० मोजिबुल्लाह, रफीक हुसैन, मो० शाहिद, के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।