सदर एसडीओ ने किसी को फोन कर कहा कि संजीव जी पानी नहीं है
मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान के मतगणना में हुई अव्यवस्था की पोल खुल चुकी थी। जिससे सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने व्यवस्था में सुधार करने के लिए कई पहल उठाई थी। लेकिन इसके बावजूद भी द्वितीय चरण के हुए मतदान के मतगणना में शामिल सुरक्षाकर्मी एवं मतगणना कार्य में लगाए गए लोग पीने के पानी के लिए बूंद बूंद को तरसते नजर आए। इस इस भीषण गर्मी एवं उमस भरे माहौल में लोगों को कंठ को त्तर करना बेहद जरूरी था। लेकिन मतगणना स्थल पर पानी के गैलन तो रखे गए थे। पर उसमें पानी नहीं था। किसी तरह लोग प्यास को बुझाने के लिए पानी की बोतल खरीद कर मतगणना स्थल पर ला रहे थे। सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों के पास एक पानी का टैंकर रखा हुआ था। जिसमें लोग पानी ले रहे थे।लेकिन पानी का टैंकर इतना गर्म हो चुका था कि उस पानी को भी पीना लोग मुनासिब नहीं समझ रहे थे। इस अव्यवस्था से लोगों में काफी आक्रोश था। ड्यूटी कर रहे जवानों और अफसरों ने बताया कि पानी सुबह से ही खत्म हो गया है।पानी खत्म होने के कारण ही हम सभी खरीदकर पानी पी रहे हैं। पानी के लिए जब एक पुलिसकर्मी ने पानी गैलन को उठाया तो उसमें पानी नहीं पाया।
उसी वक्त पत्रकार ने पुलिसकर्मी का फोटो लिया। यह देखकर पानी सप्लायर में लगाए गए व्यक्ति पत्रकार से ही उलझ गया।उसने कहा कि यह तो आपको दिखाई दे रहा है। लेकिन पानी की बर्बादी हो रही है यह दिखाई नहीं दे रहा है। इधर मतगणना स्थल पर पानी पीने के लिए लोग अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे। इसी बीच सदर एसडीओ राजेश कुमार साह ने फोन कर किसी को कहा कि संजीव जी पानी नहीं है। यह कहते हुए वह अपने वाहन में बैठकर मतगणना स्थल से निकल चुके। वहीं दूसरी तरफ नाश्ता के पैकेट से भी लोग असंतुष्ट नजर आए। इधर मीडिया सेल में जो नाश्ता का पैकेट दिया गया था। उसे मीडिया कर्मी भी नाश्ता को ग्रहण करने से इनकार किया।कारण की नाश्ता में दो छोटा-छोटा लीटी एवं एक सब्जी का पैकेट और एक छोटा सा बर्फी दिया गया था। जिसे देखकर ही मीडिया कर्मी खाने से इंकार गए।वे वहां से सिर्फ लस्सी पी कर चलते बने।