Breaking News

जिला में बड़े पैमाने पर बढ़ गया है अपराध : विमल बुधिया 

कहा, रामगढ़ जिला में नहीं दिख रही विधि व्यवस्था

रामगढ़जिला में पिछले कुछ समय से बड़े अपराध से व्यवसाई वर्ग दहशत में है। इसको लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष विमल बुधिया ने बयान जारी किया है। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि पिछले कुछ समय से रामगढ़ जिला में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर दिख रहा है। चोरी,डकैती,लूट एवं छिनतई की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शहर में महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई की घटना तेजी से बढ़ रही है। शहर के मंदिरों तक को अपराधी नहीं छोड़ रहे हैं। शहर के तीन तीन मंदिरों में चोरी की घटना घट चुकी है। वहीं शहर के बैंकों के बाहर से ग्राहकों और व्यवसायियों से रुपए लूटने की घटना में तेजी आ गई है। शहर में आज दोपहर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बरकाकाना के एक व्यवसाई लक्ष्मण अग्रवाल से अपराधियों ने ढाई लाख रूपया लूट लिया है। कुछ दिनों पूर्व एचडीएफसी बैंक के सामने से भुरकुंडा के एक व्यवसाई रूपेश कुमार के कार के शीशे को तोड़ कर ढाई लाख रुपए निकाल लिया गया था। ऐसी कई घटनाएं लगातार घट रही है। मेरी रामगढ़ पुलिस से मांग है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर शहर के लोगों के बीच में भय का माहौल को खत्म किया जाए। साथ ही व्यवसायियों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से मांग किया कि बैंक के बाहर सभी बैंक मजबूत सीसीटीवी कैमरा लगाएं।