◆ आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
◆ पतरातू प्रखंड के बरतुआ गांव का मामला
◆ ग्रामीणों ने जंगल में हिरण को घेरकर पकड़ा, घर में काट रहे थे आरोपी
भुरकुंडा (रामगढ़) : वन विभाग की सजगता से जंगल में हिरण के शिकार का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। मामला पतरातू प्रखंड के बरतुआ का है। जहां पतरातू वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर हिरण के क्षतविक्षत शव के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों पर भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मामले के संबंध में पतरातू वनक्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे सूचना मिली कि बरतुआ में हिरण का शिकार कर उसे खाने की तैयारी की जा रही है। इसपर प्रभारी संतोष कुमार टोप्पो के नेतृत्व में विभाग की टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जहां जंगल में ग्रामीणों द्वारा हिरण को घेरकर पकड़ने की बात सच पाई गई। छानबीन में पाया कि नारायण सिंह के घर में हिरण को काटा जा रहा था। इस दौरान नारायण सिंह और वहां मौजूद रतन महतो को पकड़ लिया गया। अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पकडें गये दोनों आरोपी हिरन काटने का काम कर रहे थे। टीम ने बिना सिर के हिरन का शव बरामद किया है। घटनास्थल से कुल्हाड़ी और काटने का औजार, बाल्टी और लोटा बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि वन विभाग की टीम को आता देख आरोपियों ने हिरण के शव को घर के छप्पर पर फेंक दिया था। दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।