प्रदीप रजक का ब्रेन हेमरेज से हुआ निधन
रामगढ़। शहर के सौदागर मोहल्ला के रहने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिउर के प्राचार्य प्रदीप कुमार रजक का ब्रेन हेमरेज होने से निधन हो गया है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि प्रदीप कुमार रजक जिंदादिल हंसमुख मिलनसार शिक्षक थे। उनका यु असमय चला जाने से हम सभी हतप्रभ हैं।
प्रदीप जी ने अपने विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय से उत्क्रमित उच्च विद्यालय तक पहुंचाया था। स्कूल ही उनके लिए जीवन मरण सब कुछ था। बिना किसी शिकायत के वह शिक्षा और विद्यालय की सेवा करते रहे। प्रदीप रजक के निधन पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।