बैटरी टॉर्च छाप पर मुहर लगाने की अपील की
उरीमारी : बड़कागांव पूर्वी 23 से जिला परिषद उम्मीदवार पूनम कुमारी अपने समर्थकों के साथ गरसुल्ला एवं उरीमारी पंचायत के विभिन्न टोला, मुहल्ला, गांव के डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। बड़कागांव पूर्वी जिला परिषद उम्मीदवार पूनम कुमारी ने क्षेत्र के मतदाताओं से क्रम संख्या चार बैटरी टॉर्च छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।
इस दौरान जिला परिषद उम्मीदवार पूनम कुमारी ने कहा कि मैं आप सबों की बेटी हूं। जो घर की चारदीवारी से निकल क्षेत्र में विकास की गति बढ़ाने और सरकारी योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए आप मतदाता मुझे वोट दें। मैं आप सबों को पूर्ण विश्वास दिलाती हूं कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि आपकी होगी। जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान वही कर सकता है जो उस समस्याओं से गुजरा हूं और मैं काफी नीचे से होते हुए इस चुनाव प्रक्रिया में पहुंचीं हूं और आप सभी का आशीर्वाद चाहती हूं।
जनसंपर्क करने वालों में मुख्य रूप से संजय करमाली, गीता देवी, चितरंजन दांगी, वासुदेव यादव, अजय करमाली, विजय करमाली, राजू करमाली, अशोक करमाली, परमेश्वर सोरेन, सोलन हंसदा, द्वारिका ठाकुर, बुधन करमाली, विजय साव, रिंकू करमाली, तारा देवी, नंदनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।