Breaking News

तेज आँधी के कारन दीवार गिरने से दबकर एक महिला की मौत

मेदिनीनगर: पांकी थाना क्षेत्र के ग्राम भुइयांकुरहा में मनोज सिंह की पत्नी किरण देवी 35 वर्ष की मौत दिवार से दब कर हो गई।तेज हो रही बारिश एव तेज आँधी हवा के कारण जर्जर घर की दीवार गिर गया।उक्त महिला दीवार से सट कर बैठी थी।और अचानक दीवार गिर गया।महिला सम्भलने का मौका तक नहीं मिला।