मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बैरिया बाजार समिति के प्रांगण में प्रारम्भ किया गया। इस मतगणना केन्द्र में पलामू जिले के पाटन, पड़वा,नावा बाजार प्रखंड में विगत 19 मई को चुनाव संपन्न कराया गया था। इसके बाद मतगणना 22 मई को प्रारंभ किया गया। मतगणना केंद्र पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद एवं वार्ड पार्षदो के प्रतिनिधि केंद्र पर शामिल थे। सभी ने मतगणना स्थल पर बारीकी से मतपत्रों पर निगाहें लगाए हुए थे। काफी संख्या में जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि लोग एवं समर्थक उपस्थित थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्राप्त संख्या में महिला एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गेट के अंदर प्रवेश करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश पत्र निर्गत किया गया था। जिसके आधार पर लोग मतगणना स्थल पर पहुंच रहे थे। स्थिति की जायजा लेने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त शशी रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, अपर समाहर्ता सर सुरजीत कुमार सिंह,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेस कुमार, सदर एसडीओ राजेश कुमार साह ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दीया। साथी ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील किया।उपायुक्त ने मतगणना में लगाए गए अधिकारियों से उनका हालचाल लिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रुझान आने पर लोग काफी उत्साहीत हो रहे थे।वहीं कई पंचायतो का रीजल्ट अधिकारी द्वारा घोषित किया गया।