Breaking News

पंसस प्रत्याशी ज्योति गुप्ता ने किया जनसंपर्क

पतरातू : पंचायत समिति सदस्य पतरातू के प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के द्वारा पतरातू पंचायत अंतर्गत स्टेशन रोड, वीणाटॉकीज ,पतरातू ब्लॉक मोड, मैन रोड पतरातू एवं रेलवे कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों का अपने समर्थकों के साथ दौरा किया।

इस दौरान अपने चुनाव चिन्ह बेवी वाकर पर क्रम संख्या दो में मोहर लगाने का आग्रह किया गया।