Breaking News

जिप प्रत्याशी रीता देवी ने हरिहरपुर पंचायत में किया जनसम्पर्क

भुरकुंडा (रामगढ़) : जिला परिषद पतरातू क्षेत्र संख्या-सात की प्रत्याशी रीता देवी ने हरिहरपुर पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस दौरान हरिहरपुर, मेलानी, लेम, नेतुवा सहित आसपास गांव में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से पक्ष में  एयरकंडीशनर छाप पर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मैं आपके सुखदुख में हमेशा साथ रहूंगी। क्षेत्र में लगातार आकार विकास कार्यों को पूरा कराने और लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का पूरा प्रयास करूंगी।

इस दौरान प्रेम महतो, बासुदेव महतो, अमरनाथ महतो, जुगेश महतो, सतेंद्र महतो, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, दीपक कुमार, राजेश सिंह, जगदीश कुमार, सैलेश सिंह, <span;>अजय कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, कृष्णा कुमार महतो, संजय महतो, सुनील कुमार, ऋषि पांडे, अनुज सिंह, रवि कुमार, राहुल कुमार, संतोष महतो, अजय उरांव, रामदेव उरांव, छोटू उरांव, सुनील कुमार, राजेश उरांव, शंकर उरांव, संजय कुमार, देव्या गंजू, स्वेता तिर्की, सीमा देवी, रचना देवी, सविता देवी, शीला देवी, रूबी देवी, सपना देवी, राजेश बेदिया, रविन्द्र बेदिया, ललकू बेदिया, संतोष कुमार, बालेश्वर करमाली, मदन मुंडा, नंदू करमाली सहित कई मौजूद रहे।