मेदिनीनगर: पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में राजा हरिश्चंद्र घाट की व्यवस्था को और सुधारने को लेकर राजा हरिश्चंद्र घाट के प्रांगण में बैठक की गईlबैठक में चेंबर के सदस्यों ने महापौर अरुणा शंकर एवं उपमहापौर मंगल सिंह को पीने के लिए R O शीतल पेय जल मशीन राजा हरिश्चंद्र घाट में उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया l चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने व्यवस्था को और मजबूत बनाते हुए वहां पर विशेष साफ-सफाई बाथरूम में फिनाइल एवं बाउंड्री वॉल के चारों और ब्लीचिंग का छिड़काव प्रतिदिन कराने का निर्देश दिया lबैठक में यह निर्णय लिया गया की निर्धन या लावारिस शव का दाह संस्कार चेंबर सदस्यों के अलावे पार्षदों की अनुशंसा से भुगतान पर मात्र 11 सौ रुपया लेकर मशीन द्वारा और 1750 रुपया लेकर बाहर में लकड़ी द्वारा दाह संस्कार किया जाएगा l बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था राजा हरिश्चंद्र घाट में की गई। जिसे चेंबर के कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने दान स्वरूप दिया।चेंबर के सदस्यों ने रिंकू दुबे को लागत मूल्य पर लगातार लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए बधाई दिया। बैठक में चेंबर के द्वारा बाहर में लोहा का पिलर दे कर चार बॉडी जलाने की व्यवस्था कराने पर सराहा गया।और चेंबर ने महापौर से अनुरोध किया है की एक बड़ा शेड बाहर में दाह संस्कार के लिए बरसात से पूर्व लगाने का आग्रह किया।चेंबर के सदस्यों द्वारा लगाया गया सीसीटीवी कैमरा एवं इनवर्टर के व्यवस्थित के लिए चेंबर कमिटी को धन्यवाद दिया गया। और बरसात में छायादार वृक्ष बाउंड्री वॉल के चारों ओर लगाने का सुझाव दिया गयाl यह भी निर्णय लिया गया कि अब जो भी लावारिस या निर्धन लोगों का दाह संस्कार होगा। उसका देखरेख कृष्णा अग्रवाल के निर्देशानुसार किया जाएगा l श्री शंकर ने लोगों से अपील किया की जो लोग भी घाट की सेवा ले रहे हैं।वे वहां पर रखें शिकायत एवं सुझाव पुस्तिका पर जरूर अपना मंतव्य लिखें।ताकि व्यवस्था को और भी सुधारा जा सके l बैठक में मुख्य रूप से चैंबर्स के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, राजदेव उपाध्याय, प्रदीप कुमार बाबुल ,पंकज जायसवाल, निलेश चंद्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर ,रंजीत मिश्रा, रिंकू दुबे ,अमिताभ मिश्रा एवं मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।