झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने की बैठक

3 जून को राजभवन के समक्ष जनाक्रोश धरना-प्रदर्शन

रांचीआज 22 मई को रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमिटि की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया।बैठक में गत 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को दिये गये मांग-पत्र तथा वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की गई।चर्चा में कहा गया कि राज्य सरकार के लिए लोकतंत्र और जनता के द्वारा सौंपे गए मांग-पत्र एवं ज्ञापन कोई मायने नहीं रखती है।यही वजह है कि वैश्य समाज की समस्याओं का कोई निदान नहीं हो रहा है और उनके ऊपर अत्याचार एवं हमले बढ़ रही हैं।इसलिए वैश्य मोर्चा को एक बार फिर आंदोलन का रास्ता अपनाना चाहिए।बैठक में काफी चर्चा एवं विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से चार प्रस्ताव पारित किये गये एवं आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की गयी।
पारित प्रस्ताव-बजरा ग्राम के वैश्यों की जमीन में गडबड़ी करने वाले रांची के उपायुक्त छवि रंजन को तत्काल निलंबित किया जाए और उस पर केस दर्ज किया जाये। रांची के बरियातू रोड़/क्षेत्र में भुईंहरी जमीन पर अवैध रूप से बने पल्स अस्पताल, रामप्यारी अस्पताल एवं सभी शॉ-रूम, दुकान, भवन को तुरंत सील ही नहीं, बल्कि ध्वस्त किया जाये और इनका नक्शा पास करने वाले नगर निगम तथा कागजात तैयार करने वाले भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये।साथ ही इन भवनों के निर्माण में ऋण देने वाली बैंकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा 2% बाजार समिति टैक्स लगाया जाना आम जनता एवं व्यवसायियों के लिए काले कानून के समान है।इससे महंगाई और अफसरशाही बढ़ेगी। वैश्य मोर्चा इस टैक्स का विरोध करती है और सरकार से मांग करती है कि इसे तत्काल वापस लिया जाये।
राज्यसभा चुनाव में चूंकि एक सीट वैश्य नेता महेश पोद्दार की खाली हो रही है। अतः भाजपा नेतृत्व से मांग की जाती है कि या तो महेश पोद्दार जी को पुनः रिपीट किया जाये या फिर किसी वैश्य नेता को ही टिकट दिया जाये।
आगामी कार्यक्रम-अपनी मांगों को लेकर आगामी 3 जून को राज भवन के सामने जनाक्रोश धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।6 जून को दिल्ली जा कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को उपरोक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।
3) 30 जून को रामगढ़ में एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।जिसमें पूरे प्रदेश से एक सौ चुने प्रतिनिधि शामिल होंगे।

 

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, परशुराम प्रसाद, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव शिवनंदन प्रसाद, गुड्डू साहा, संगठन सचिव अनिल वैश्य, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, नवीन कुमार उपस्थित थे।