Breaking News

रेलीगढ़ा में विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता आरसीएमएस में हुए शामिल

आरसीएमएस का विलय कोलियरी मजदूर कांग्रेस में 27 जून को : रामेश्वर सिंह फौजी
जमशेदपुर के विधायक सरयू राय होंगे शामिल
गिद्दी : रेलिगढ़ा कोलियरी में करुण सिंह के आवास पर आरसीएमएस के अरगड्डा क्षेत्रीय कमेटी की महत्वपुर्ण बैठक संजय बक्शी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर सिंह फौजी उपस्थित थें। बैठक को संबोधित करते हुये रामेश्वर सिंंह फौजी ने कहा कि आरसीएमएस के नाम पर चार-चार संगठन कोयला उद्योग में काम कर रही है। सभी नेता अपने आप को असली आरसीएमएस कह रहे थे. ऐसे में मजदूरों के बीच उहापोह की स्थिति पैदा हो रही थी. मुझे मजदूरों के बीच काम करने में तथा अपनी पहचान बनाने में क़ाफी कठिनाई का सामना क़रना पड़ रहा था। केन्द्रीय कमेटी के सामूहिक निर्णय के बाद हमारे द्वारा एक नयी यूनियन बनाया गया है. जिसका नाम ‘कोलियरी मजदूर कांग्रेस’रखा गया है।

जिसका रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। आगामी 27जुन 22 को आरसीएमएस की केन्द्रीय कमेटी की आमसभा बुलाई गई है।.जिसमें विधिवत रूप से आरसीएमएस का विलय ‘कोलियरी मजदूर कांग्रेस’में कर दिया जायेगा। ‘कोलियरी मजदूर कांग्रेस’ युनियन के संविधान में असंगठीत मजदूरों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। यूनियन में असंगठीत मजदूर भी पदाधिकारी बनाये जा सकेंगे। आगामी 27 जून की बैठक में मुख्य अतिथि सरयू राय, विधायक जमशेदपुर (पश्चिम) मौजूद रहेंगे। 29 मई को होनेवाली आरसीएमएस के शाखा, क्षेत्रीय, रिजनल एवं केन्द्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारी सरयू राय जी के आवास राँची जाकर बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति हेतू आमंत्रित किया जाएगा।  बैठक में मुख्यरूप से करुण सिंह के नेतृत्व में विभिन्न यूनियन एवं पार्टी छोड़कर निन्मलिखित लोगों ने आरसीएमएस ज्वाईन किया। साथ ही यूनियन को सख्त बनाने का संकल्प लिया गया.करुण सिंह के नेतृत्व में आरसीएमएस में मुख्यरूप से सर्वश्री हरदीप सिंह शाखा सचिव सीएमयू, शंभुनाथ ओझा, अनिल टोप्पो, शिवकुमार सिंह, परशुराम चौधरी, मुज्जमिल अंसारी, आशुतोष शर्मा, भुपेन्द्र महली, प्रभात सिंह, गुरुलाल मांझी, लक्ष्मीधर पंडा, विजय कुमार, ज्यप्रकाश नायक, प्रकाश विश्वकर्मा, श्यामलाल राम, नदिया मुंड़ा, जमुना नायक, संजय राज, आरजेडी से राजेन्द्र कुमार “रवि” इत्यादि शामिल हैं।