Breaking News

जिला पार्षद प्रत्याशी नमिता कुमारी अस्पताल चौक के समीप की नुक्क्ड़ सभा

संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी भाग दो की जिप सदस्य प्रत्याशी नमीता कुमारी द्वारा हास्पिटल चौक गिद्दी पर नुक्कड़ सभा का आयोजन कर मतदाताओं से अपने अपने पक्ष में वोट देने की अपील की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वकील कुमार महतो एवं संचालन मंडल महामंत्री गुलचंद महतो ने किया।
इस नुक्क्ड़ सभा में मुख्य रूप से जिला मंत्री सेवालाल महतो,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजूरंजन तिवारी, सतीश कुमार सिंह, कुमेश्वर महतो,लोकनाथ महतो,गिरजा सिंह, कुंजलाल प्रजापति,रंजीत सिंह, रोहित शर्मा, मुकेश चंद्रवंशी, अमित कुमार,अभिषेक कुमार, रघुनाथ प्रसाद,मदन कुमार,राजकुमारी देवी, आशा देवी, चंदना देवी, मीसा देवी, मंजू देवी, प्रिती कुमारी, देवंती देवी, एवं आमीशा कुमारी मुख्य रूप से मौजूद थीं।