रामगढ़: जिले में अवैध रूप से चल रहे ईट भट्टों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार के नेतृत्व में मांडू प्रखंड में चलाए गए जांच अभियान के दौरान लइयो क्षेत्र में दो स्थलों पर बिना राजस्व का भुगतान किए अवैध रूप से ईट भट्टों का संचालन करने में दोषी पाए गए 2 लोगों के विरुद्ध खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 व झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 के तहत कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त से प्राप्त निर्देश के आलोक में नियमित रूप से अवैध खनन व अवैध ईंट भट्टो के संचालन के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है एवं इस पर रोक लगाने हेतु कड़े कदम उठाए जा रहे हैं ।
आपको बताते चले कि जिला में दर्जनों ईंट भट्ठे अवैध रूप से और चोरी के कोयले से चलाये जाते हैंं।