Breaking News

पंचायत चुनाव के तहत अनुमंडल पदाधिकारी ने किया विभिन्न क्लस्टरों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय चरण के तहत रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड में होने वाले चुनाव के सफल आयोजन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बनाए गए क्लस्टरों व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बारीडीह, सांकि, लोहाडीह, भदानीनगर, पतरातू एवं चिकोर सहित अन्य क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, शौचालय विद्युत आदि का जायजा लिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पतरातू देवदत्त पाठक एवं अंचल अधिकारी पतरातू शिव शंकर पांडे को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर वहां मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कार्यों के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर इससे जिला प्रशासन को अवगत कराने का निर्देश दिया।