Breaking News

चतुर्थ चरण के मतदान पदाधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

वरीय पदाधिकारी कार्मिक कोषांग सह डीडीसी ने  दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर चतुर्थ चरण में मांडू प्रखंड में होने वाले मतदान के मद्देनजर शुक्रवार को पोलिंग पार्टीवार पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया गया। विशेष प्रशिक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को चतुर्थ चरण के मतदान के पूर्व प्रत्येक मतदान पदाधिकारी की सभी दुविधाओं को दूर करते हुए कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने सभी पदाधिकारियों को पुनः उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तिका को पढ़ लेने एवं कदाचार मुक्त तरीके से प्रथम चरण के मतदान का सफल आयोजन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार, मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह,  रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय कुमार राय सहित अन्य के द्वारा मतदान पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया।

इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को आक्षेपित मत, टेंडर वोट, मतदान पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन और मतपत्र जारी करने, पंचायत निकायों के लिए मतपत्रों के रंग, मतदान के पश्चात विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने तथा लिफाफे को सील करने, विधिक लिफाफे, गैर विधिक लिफाफे, मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका के साथ जमा की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों, मतदाताओं की पहचान, मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।