भुरकुंडा (रामगढ़) : जिला परिषद पतरातू क्षेत्र संख्या-सात की प्रत्याशी रीता देवी ने शुक्रवार को तालाटांड़ पंचायत के सभी गांव और टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान रीता देवी, उनके पति समाजसेवी मनोज राम और बड़ी संख्या में समर्थकों ने घर-घर जाकर एयरकंडीशनर छाप पर वोट देने की अपील की। जिप प्रत्याशी रीता देवी ने कहा कि जनता के आर्शीवाद से अगर अवसर मिला तो प्राथमिकता के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर सुविधाएं मुहैया कराने का हर संभव प्रयास करूंगी।
जनसंपर्क अभियान में नागेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, श्याम लाल ठाकुर, दिलसद राजा, सुलतान अंसारी, बालराम करमाली, सतेंद्र ठाकुर, पंकज महतो, सहनवाज अंदर, मिन्हाज अंसारी, प्रकाश महतो, दिनेश महतो, रामपाल महतो, छोटू करमाली, मनु मुंडा, गोविंद मुंडा, हीरा महतो, शंकर भुईया सहित कई मौजूद रहे।