संवाददाता
गिद्दी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी द्वारा अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. जनता जनार्दन को अपने पाले में लाने के लिए प्रत्याशी प्रचार की अनोखी तरकीबें आजमाते दिखने लगे हैं।
डाड़ी पंचायत में मुखिया की दौड़ में शामिल प्रत्याशी कमलनाथ महतो हाथी पर चढ़कर चुनाव प्रचार करने निकल पड़े। जिससे लोगों में कौतुहल बना रहा। कमलनाथ महतो ने मतदाताओं से एक बार उन्हें मौका देने की अपीलकी। उन्होंने कहा कि उनकी जीत से पंचायत की तस्वीर बदलेगी।