वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में आम नागरिक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू
रांची। लगातार करवट ले रही झारखंड की वर्तमान राजनीति घटनाक्रमों के स्थितियों पर परिचर्चा करने के लिए गुुुरूवार को वरिष्ठ राजनीतिज्ञ, पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय से रांची रिवोल्ट – जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज उनके डोरंडा स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की।
ज्ञात हो श्री राय ने अपने स्पष्ट व्यवहार के कारण कई घोटाले को उजागर करने का काम किया है, जिसमे कई बहुचर्चित घपले भी शामिल है। श्री राय ने रांची रिवोल्ट – जनमंच के अभी तक के समाजहित में किए गए कार्यों की सराहना की और आगे भी इस सिलसिले को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जनमंच के संयोजक डॉ.प्रणव कुमार बब्बू को बताया आगामी दिनों में समाज के सभी वर्गों के बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों संग वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य में आम नागरिकों की भूमिका पर वृहद परिचर्चा करेंगे। इस अवसर पर आज उन्होंने स्वलिखित पुस्तकें लम्हों की खता, रहबर की राहजनी और तिज़ोरी की चोरी के बारे में संस्मरण साझा किए और पुस्तकें भेंट भी की।आज इस अवसर पर डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विजय दत्त पिंटू, उपेंद्र कुमार बबलू, पंकज कुमार, सूरज, जयदीप समेत अन्य उपस्थित रहे