मेदिनीनगर: वोटिंग करवा कर वापस लौट रहे एक मतदान कर्मी की मौत बस में ही हो गई।मतदान कर्मी नंदलाल रजक नौडीहा बाजार प्रखंड के नावाटाड गांव के रहने वाले थे।वे पाटन प्रखंड के बूथ नंबर 129 भुड़वा में मतदान करवाने गया थे।मतदान समाप्त कर कलस्टर से बस में बैठकर वज्र गृह तक जा रहे थे। इस क्रम में बस में बैठे ही बैठे उनकी मौत हो गई।मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल रहा है।फिलहाल उनके शव को मेदिनीनगर मुख्यालय ले जाया जा रहा है।आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से या लु लगने के कारण नंदलाल रजक की मौत हुई है। मृतक के चचेरे भाई बिनोद रजक ने बताया कि वे मतदान कराने पाटन प्रखंड गये हुए थे।इस सम्बंध में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।