Breaking News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पहुंचे कोतवाली थाना

मैंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है: अविनाश पांडे

रांची। चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय कोतवाली थाना पहुंचे। केस की जानकारी हासिल की एवं एफआईआर की कॉपी भी हासिल की।केस की जानकारी लेने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बात करते हुए अविनाश पाण्डेय ने कहा मैंने कोई भी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है,यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा पिछले चार व पाँच मई को संगठन सशक्तिकरण के लिए मैं रांची आया था जिसमें आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी जो समाचार पत्र एवं पार्टी के द्वारा मुझे ज्ञात हुआ था।मेरे जैसा व्यक्ति जो देश का कानून मानता हो, संविधान पर विश्वास रखता हो, गांधी के विचारों पर विश्वास रखता हो, कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि हूँ। पूरे झारखंड में पंचायत के चुनाव हो रहे हैं। निष्पक्षता के लिए दलगत राजनीति से इतर चुनाव किए जा रहे हैं। सुचारू रूप से चुनाव सफल बनाने में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण सहयोग एवौ समर्थन दिया हुआ है।उसके बावजूद भी जिस प्रकार से भाजपा मानसिक रूप से निराश, हताश व कमजोर साबित हो रही है।जिस प्रकार राजनीति से प्रेरित होकर मेरे खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए माननीय निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत की गई। निर्वाचन अधिकारी ने वस्तु स्थिति की जांच पड़ताल किए बगैर जो कि पूर्णरूपेण राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित शिकायत थी। जिसका उद्देश्य था कि पंचायत चुनाव को प्रभावित किया जाए। विशेष विचारधारा के लोगों को हतोत्साहित किया जाए।निर्वाचन पदाधिकारी ने उस शिकायत को थाने के पास भेजा और सबसे आश्चर्य थाना प्रभारी ने जिस किसी भी अज्ञानता वश बुद्धि पूर्ण तरीके से अध्ययन ना करते हुए धाराओं का उल्लेख किया। आईपीसी की धारा 181 व 130 जो कोई भी जानकार है। वह बता है कि ये धाराऐं मेरे विरुद्ध नहीं लग सकती है।
अविनाश पाण्डेय ने कहा मैं अपने पार्टी कार्यालय के अंदर भविष्य को सुनियोजित करने एवं संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा कर रहा हूँ जो कि जून महीने में होने वाला है।पार्टी कार्यालय के अंदर मेरे कार्यक्रम का विवरण देते हुए उल्लेख करता हूं की जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों एवं विचारधारा को मजबूत करने का काम किया जाएगा तो यह क्या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है? मैं नां तो उम्मीदवार का प्रचार करता हूं, ना मैं चुनाव चिन्ह का प्रचार कर रहा हूं,नां कोई आम सभा कर रहा हूं, ना ही कोई वोट देने की अपील कर रहा हूं और ना ही मेरे कोई साथी उस बैठक में चुनाव प्रक्रिया में शामिल है।तो कहां से यह चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।इस प्रकार का प्रशासन या निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से किया गया गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई बिल्कुल ही गलत है। मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कहूंगा अन्याय पूर्ण कार्रवाई का बिल्कुल समर्थन न करें और सामान्य लोगों के पास अगर कोई समस्या होती है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता उसका अवश्य विरोध करें।
इसके पूर्व कांग्रेस भवन से पैदल ही झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, मंत्री बादल पत्रलेख,बन्ना गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, विधायक अनूप सिंह,प्रदीप यादव,दीपिका पाण्डेय सिंह,अभिलाष साहू,अमरेन्द्र सिंह, सहित 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे व लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा जिस किसी ने भी इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई की है वह कहीं से भी उचित नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे एक सुलझे हुए राजनेता है। कानून एवं संविधान के रक्षक हैं। बिना सोचे विचारे राजनीतिक विद्वेष भाजपा के साजिश में शामिल होकर जिस प्रकार चुनाव पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है वह कहीं से भी उचित नहीं है।