रामगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अभ्यास वर्ग 09 से 12 को रामगढ़ में होना तय हुआ है।जिसे लेकर व्यवस्था की बैठक आज दिनांक 19 मई 2022 को आभा भवन रामगढ़ में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार, झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन जी एवं झारखंड प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित हुए।
निखिल रंजन ने कहा कि ये रामगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है की अभाविप का प्रदेश अभ्यास वर्ग होना तय हुआ है।अभ्यास वर्ग में झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने एवं परिसर में राष्ट्रवाद की भावना को कैसे स्थापित किया जाए। इसकी चर्चा की जायेगी एवं परिषद की आने वाले एक वर्षो की कार्यक्रम की भी चर्चा की जायेगी। प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि अभ्यास वर्ग में झारखंड के सभी जिले से लगभग 400 छात्र – छात्राएं शामिल होंगे और कुछ राष्टीय स्तर के पदाधिकारी भी छात्रों को मार्गदर्शन करेंगे की परिसर में छात्र हित को लेकर कैसे कार्य करना है। अपने विचारधारा का प्रचार प्रसार कैसे करना है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री स्मृति सौरभ, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंशु पांडे, शिवानी कुमारी, नगर मंत्री अभिषेक पांडे, रुचि कुमारी, स्लॉनी कुमारी,भूमि सिंह, अंजनी कुमारी, राजेश मुंडा, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, भागीरथ पोद्दार, कुंदन कुमार, सपना कुमारी, सुमन कुमारी, किरण कुमार,अंचल कुमारी, गोपाल भारती,कुणाल पांडे, पंकज कुमार, टिंकू कुमार, पंकज कुमार, अक्षय कुमार,अंकित पोधार्थ, कृष्ण कुमार, विक्की स्वर्णकार, रोहित पोद्दार, हिमांशु नायक, सुमित कुमार, नीतीश राम, प्रहलाद पांडे, संगठन मंत्री विक्रम राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।