रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के होहद गांव में रात्रि मंडा परब का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी विधिवत उद्घाटन फिता काटकर किय।
मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि झारखंड का पारम्परिक लोकपर्व मंडा पूजा इस साल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व अच्छी बारिश, खेत-बारी और समृद्धि के लिए मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान भक्त 7 से 9 दिन तक लगातार उपवास करने के बाद आग पर चलने और ऊंचाई पर पीठ पर लगे हुक के सहारे झूलते हैं। मंडा पर्व के भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करते हैं। इस दौरान श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा दिखता है जिसमें बड़े तो बड़े, नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों चलते हैं। मन्नत मांगना होता है. इस दौरान सभी अच्छी बारिश की कामना करते हैं।ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और परिवार में खुशियां आएं। मौके पर मौके पर खखु महतो, किलश महतो, रमेश महतो,शंकरलाल महतो, गुलची महतो, कुलेश्वर महतो, बिक्रम महतो, गुड़िया महतो, राजकुमार महतो, धनंजय कुमार, ललित कुमार, विशाल कुमार, राजू कुमार आदि मौजूद थे ।