बरकाकाना : कच्चुदाग जंगल से अज्ञात युवक का शव बरामद

पुलिस ने हत्या की जताई संभावना, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बरकाकाना (रामगढ़): बरकाकाना ओपी क्षेत्र के कच्चुदाग बस्ती से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल से गुरुवार को एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मवेशी चरानेवाले लोगों ने पुलिस को जंगल में एक गड्ढेनुमा जगह पर झाड़ियों में शव मिलने की सूचना दी। जिसपर बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कब्जे में लिया । पोस्टमार्टम के लिए शव को रामगढ़ ले जाया गया। जहां से रिम्स भेज दिया गया ।

शव 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। जिससे शव बेहद विभत्स हो गया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 35-40 के बीच बताई जा रही है। शरीर पर सिर्फ नीले रंग का टी-शर्ट पाया गया है। 

पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है। मामले के संबंध में आसपास के ग्रामीण अनभिज्ञता जता रहे हैं। हालांकि किसी की गुमशुदगी की सूचना अबतक नहीं मिली है। घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है