Breaking News

पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण के मतदान पदाधिकारियों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण, दिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

रामगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल आयोजन को लेकर तृतीय चरण के मतदान के मद्देनजर बृहस्पतिवार को पोलिंग पार्टीवार पीठासीन, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
विशेष प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने मतदान पदाधिकारियों से उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की गंभीरता को समझते हुए अपनी सभी दुविधाओं को दूर कर लेने का निर्देश दिया। इस दौरान सुश्री मिश्रा ने सभी मतदान पदाधिकारियों को डिस्पैच के दिन प्रातः 6:00 बजे तक अनिवार्य रूप से डिस्पैच सेंटर पहुंच जाने का निर्देश दिया वही सामग्रियां प्राप्त कर उनकी जांच करते हुए सभी सामग्रियों का होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पार्टीवार प्रशिक्षण के दौरान सुश्री मिश्रा ने सभी मतदान पदाधिकारियों को पार्टीवार आपस में एक दूसरे के साथ संपर्क स्थापित कर मतदान पूर्ण होने तक संपर्क में रहने का निर्देश दिया वही उन्होंने सभी दस्तावेजों को सही तरह से भरने एवं कलेक्शन सेंटर पर निर्धारित प्रारूप में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
विशेष प्रशिक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार, मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय कुमार राय सहित अन्य के द्वारा मतदान पदाधिकारियों को मतदान के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद किए जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं उनकी दुविधाओं को भी दूर किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा पुनः पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को आक्षेपित मत, टेंडर वोट, मतदान पदाधिकारियों के बीच कार्यों का आवंटन और मतपत्र जारी करने, पंचायत निकायों के लिए मतपत्रों के रंग, मतदान के पश्चात विभिन्न प्रपत्रों को तैयार करने तथा लिफाफे को सील करने, विधिक लिफाफे, गैर विधिक लिफाफे, मतदान समाप्ति के बाद मतपेटिका के साथ जमा की जाने वाली आवश्यक सामग्रियों, मतदाताओं की पहचान, मतपेटिका को खोलने एवं बंद करने सहित अन्य विषयों पर जानकारी दी गई।

 

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …