उरीमारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी क्षेत्र में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत पंचायत चुनाव को जीतने में लगा रहे हैं। पंचायत के मतदाताओं से हर प्रत्याशी पंचायत के विकास की बात कह मतदाताओं से वोट मांग रहा है। उरीमारी पंचायत के वार्ड नंबर नौ के रोहेंनगोड़ा में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया प्रत्याशी कमला देवी एवं पंचायत समिति प्रत्याशी गीता देवी ने बुधवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील किया। तत्पश्चात ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पुरन माँझी एवं संचालन सिकेन्दर माँझी ने किया। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मुखिया प्रत्याशी कमला देवी को सेब छाप और पंचायत समिति सदस्य गीता देवी को आलमीरा छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने पर समर्थन दिया। जनसंपर्क में मुख्य रूप से आरसीएमयू बरका सयाल के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, विस्थापित संघर्ष मोर्चा उरीमारी सचिव महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, डॉ जीआर भगत, तालो बेसरा, जतरू बेसरा, सिगु हेम्ब्रोम, कृष्णा किस्कू, लालदेव सोरेन, मनु टुडू, मनोज टुडू, सीतामुनि देवी, सुषमा श्रीवास्तव, तेतरी देवी, फुलमति किस्कू, रतन पवारिया, मनाराम हाँसदा, रूसुमुनि देवी, सुर्यमुनि देवी, लालमुनि देवी, मंझली देवी, रवि पवारिया, रामजीत पवारिया, मोहन टुडू सहित कई लोग मौजूद थे।