Breaking News

गोला मध्य जिला परिषद से जलेश्वर महतो चुनाव जीते

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के चुनाव की मतगणना

रामगढ़जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान का मतगणना अब अंतिम पड़ाव में पहुंच रहा है। जिला की एक सबसे चर्चित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र गोला मध्य 14 पर सबकी निगाह टिकी थी। क्योंकि इस सीट से पिछले बार वर्तमान विधायक ममता देवी चुनाव जीती थी। इसलिए गोला मध्य 14 जिला परिषद क्षेत्र के हार जीत पर सबकी निगाहें लगी थी। इस बार यहां संपन्न हुए चुनाव में आजसू प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के नजदीकी माने जाने वाले जलेश्वर महतो जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र 14 से चुनाव जीत गए हैं। जलेश्वर महतो को चुनाव में 9919 मत मिला है। जबकि अनजय महतो को 629 वोट,अमन कुमार को 2095 वोट, जनार्दन पाठक को 4740 वोट, तबरेज आलम को 1083 वोट मनोज कुमार को अट्ठारह सौ 87 वोट, लाल बहादुर चौधरी को 837 वोट,मोहम्मद सगीर अहमद को 1673 वोट,सुनील कुमार चक्रवर्ती को 2351 वोट और सूरज कुमार को 2514 वोट मिला है। किस प्रकार जलेश्वर महतो 9919 वोट प्राप्त कर चुनाव जीत गए हैं।

 

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …