Breaking News

भारत विकास परिषद के सानिध्य में सामूहिक विवाह समारोह 10 जुलाई को

रामगढ़ शाखा के द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक में हुआ निर्णय

गोविंद मेवाड़ और उमेश राजगढ़िया सामूहिक विवाह समारोह के बनाए गए कार्यक्रम संयोजक

रामगढ़। भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक शहर के एक होटल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दस जुलाई को भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में तृतीय सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता शाखा के पूर्व मंत्री रंजीत चौधरी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ के गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान परमदीप सिंह कालरा उर्फ जानू का भव्य सम्मान समारोह किया गया।सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि आगामी दस जुलाई को भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सानिध्य में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी है। सभी प्रकोष्ठ के लिए सभी सम्मानित सदस्यों को दायित्व दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां को सकारात्मक रूप दिया जाएगा। बैठक में सामूहिक विवाह समारोह के लिए गोविंद मेवाड़ और उमेश राजगढ़िया को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया । वही कोष संग्रह का दायित्व अनिल गोयल,वरुण बगड़िया, मनमोहन सिंह लांबा, रामप्रवेश गुप्ता और प्रदीप शर्मा को दिया गया है। वहीं बैठक में भारत विकास परिषद के शाखा का विस्तार किया गया है जिसमें मनमोहन सिंह लांबा और प्रदीप शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वरुण बगड़िया को सेवा प्रमुख बनाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से शाखा के सचिव डॉ अलोक रतन चौधरी, संगठन मंत्री निलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, कमलनाथ चौधरी समेत शाखा के अनेकों सदस्य मौजूद थे।