Breaking News

मतगणना के प्रथम दिन दुलमी प्रखंड क्षेत्र के विजयी उम्मीदवारोंं की हुई घोषणा 

रामगढ़ : पंचायत चुनाव 2022 के तहत प्रथम चरण के चुनाव के मतगणना के पहले दिन दुलमी प्रखंड के विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की गई। जिसमें  वार्ड सदस्य पद के लिए जमीरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 में समीजा खातून, वार्ड नंबर 5 में इंद्रनाथ साव, वार्ड नंबर 7 में नारायण महतो, वार्ड नंबर 8 में मोहम्मद साजिद अंसारी, वार्ड नंबर 9 में यस्मीन खातून, वार्ड नंबर 11 में असीरून निशा, वार्ड नंबर 12 में मोहम्मद नसीम अंसारी, सोसो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 में टिकेश्वर महतो, उसरा पंचायत वार्ड नंबर 1 अंतर्गत आरती कुमारी, सोसो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 में चंदन घासी, वार्ड नंबर 12 में ब्रजमोहन सिंह, वार्ड नंबर 4 में सविता देवी, उसरा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में किरण कुमारी, सोसो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में दीपिका कुमारी, वार्ड नंबर 11 में गीता देवी, वार्ड नंबर 7 में पन्को देवी, वार्ड नंबर 5 में गंगेश्वर महतो, वार्ड नंबर 11 में सरिता देवी, वार्ड नंबर 13 में मोहम्मद सुलेमान, वार्ड नंबर 6 में रूबी देवी, वार्ड नंबर 7 में सुबी आरिया, वार्ड नंबर 5 में राजो देवी, इचातु पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 में कनीज फातमा, वार्ड नंबर 8 में इशरत प्रवीण, वार्ड नंबर 9 में महेश कुमार मुंडा, दुलमी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में बैजनाथ महतो, वार्ड नंबर 4 में पवन कुमार दुबे विजई रहे।

मुखिया पद के लिए विजयी उम्मीदवार और वोट इस प्रकार हैं-

जमीरा पंचायत- अमरुन निशा 1483

सोसो पंचायत- उर्मिला देवी 1243

उसरा पंचायत- संजू चौधरी 1756

ईचातु पंचायत- परमेश्वर राम 1447

पंचायत समिति सदस्य पद के लिए घोषित विजयीप्रत्याशियों का नाम

पंचायत समिति सदस्य सोसो- गोपाल प्रसाद 857

पंचायत समिति सदस्य उसरा- बबीता देवी 1400

पंचायत समिति सदस्य जमीरा- शेर बहादुर शाह 1721

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …