कैंटीन कर्मचारी ने सचिव के खिलाफ महाप्रबंधक से की शिकायत

बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में संचालित कैंटीन में कार्यरत कर्मचारी सह श्रमिक नेता कुश श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक से कैंटीन सचिव के खिलाफ की शिकायत।शिकायत पत्र के माध्यम से कूपन विक्रेता कर्मचारी कुश श्रीवास्तव ने बताया है कि न्यूनतम मजदूरी नियमो का उल्लंघन करते हुए पिछले आठ माह का वेतन नहीं मिल पाया है साथ ही पी पी एफ व कर्मचारी राज्य बीमा योजना की राशि रुकी हुई हैं जिसके कारण पूरा परिवार तंगी के हालात से गुजर रहा हूँ।उन्होंने बताया मैं सदैव श्रमिकों के हितों के लिए कार्य करता आ रहा हूँ और मेरे साथ ही मेरे वरिष्ठ पदाधिकारी लगातार मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं,मैं भी मान सम्मान के साथ नौकरी करना चाहता हूँ।वही सचिव ने आरोप को खारिज करते हुए बकाये बेतन का जिमेवार सी सी एल प्रबंधन को बताया।उन्होंने बताया कंपनी द्वारा सब्सिडी रकम नहीं आ पाया है जिसके कारण कर्मचारियों को वेतन भत्ता नहीं मिल पाया है।