संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष गुप्ता द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के 64 निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्यों में 27वार्ड सदस्यों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जिसमें क्रमशः बलसगरा वार्ड न. 2 की रूपा देवी तथा 7,8,9,10 की वार्ड सदस्य सविता देवी, किरण देवी, सरिता भोक्ता तथा मंजू किस्कू और डाड़ी पंचायत वार्ड संख्या 8 की रेखा देवी एवं गिद्दी क पंचायत के वार्ड चार की अंजलि तांती शामिल हैं.