- विधायक सविता महतो ने अधिकारियों के साथ बैठक किया
सरायकेला। एनएच 32 बाइपास रोड चांडिल के लेंगडीह, बुरुडुंगरी एवं रावताड़ा के रैयतदारों उचित मुआवजा नहीं मिलनें पर बाईपास का काम बंद करवाया । आज चांडिल अनुमंडल सभागार में ईचागढ़ विधायक सविता महतो के नेतृत्व में एसडीओ डॉ विनय कुमार मिश्र एवं रैयतदारों के बीच बैठक हुई। निर्णय विफल शुक्रवार को उपायुक्त के समक्ष रैयत अपनी समस्या रखेंगे ।
शुक्रवार को पुनः बैठक की जायेगी
एनएच 32 बाइपास सड़क निर्माण में मुआवजा में विसंगति के कारण पांच मौजा के जमीन रैयत ने सडक कार्य को रोका दिया था । जिसको लेकर ईचागढ विधायक सविता महतो के नेतृत्व में चांडिल अनुमंडल कार्यलय में रैयतदार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्र की बैठक हुई । बैठक में सही निर्णय नही होने के कारण पर विधायक सविता महतो हेमंत सरकार को मामले से अवगत कराते हुये सरायकेला उपायुक्त के साथ शुक्रवार को पुनः बैठक की जायेगी । बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ विनय मिश्र ने बताया की मुआवजा राशि की दर को लेकर रैयतदारो को सारी बातों का अवगत कराया।
मामला एल ए कोर्ट में लंबित है एवं मुआवजा की राशि जमा है
एसडीओ ने बताया कि किसी कारण चांडिल के पांच मौजा का रोड में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है।यह मामला एल ए कोर्ट में लंबित है एवं मुआवजा की राशि जमा है। जल्द कोर्ट से फैसला आ जाती है तो रैयतदारो का मुआवजा भुगतान हो जायेगा।हालांकि इस बैठक में रैयतदारो द्वारा कार्य वाधित कियें गयें जगह पर कार्य चालू होंने देने को लेकर कोई हल नहीं निकला।विधायक सविता महतो ने कहा कि इस मामले को लेकर सरकार को अवगत करायेंगे, उपायुक्त से बात कर हल निकालने की बात कही। वही बैठक में मुआवजा की विसंगति को दुर किये बिना एवं न्यायलय का फैसला के बिना सड़क कार्य को नही किये जाने पर स्थानीय रैयत आड़े है ।