डीएवी बरकाकाना में सात दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ

बरकाकाना(रामगढ़): डीएवी स्कूल बरकाकाना में तीसरी कक्षा से लेकर अआठवीं तक के बच्चों के लिए सात दिवसीय समर कैंप का मंगलवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। कैंप का उदघाटन स्कूल प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. उर्मिला सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। समर कैंप में बच्चों को अपने जीवन के सबसे यादगार अनुभव मिलते हैं। बच्चों को उनके दैनिक वातावरण से बाहर निकालकर उन्हे उनके रूचि के अनुरूप खेल और कला का प्रशिक्षण दिया जाता है।

वहीं बताया गया कि कैंप में बच्चों के लिए विभिन्न खेल के प्रशिक्षक को भी आमंत्रित किया गया है। जिसमें वॉलीबॉल के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक बसंत नायक, कबड्डी के लिए संदीप कुमार, खो-खो के लिए कुंदन सिंह, हॉकी के लिए मनोज कुमार शामिल हैं।

समर कैंप के सफल आयोजन में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संतोष कुमार गुप्ता, संजय कुमार, कुमारी अर्पणा, रूपम श्रीवास्तव, ऐरोबिक्स में सुर्वना बासू एवं रजनीकांत, योग में श्वेता यादव, मनोज कुमार, हैंडबॉल में परोमिता राय, अमिताभ कुणाल, एएनबी तिर्की, साधना सिन्हा, मयुरेष कुमार, विनोद कुमार, निशा सिन्हा सहित अन्य सराहनीय सहयोग दे रहे हैं।