फैमिली कोर्ट एवं एन आई एक्ट के लिए अलग से कोर्ट की रखी मांग
रामगढ़। आज व्यवहार न्यायालय में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं व्यवहार न्यायालय के जोनल जज राजेश शंकर ऑफिशियली विजिट में आए हुए थे। जहां जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर उनको बुके देकर उनका स्वागत किया। व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में फैमिली कोर्ट, एन. आई. एक्ट एवम क्लेम केसो के लिए अलग से बेंच बनाए जाने का अनुरोध किया। जिस पर जस्टिस राजेश शंकर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही व्यवहार न्यायालय में इन सब मामलों की अलग से कोर्ट स्थापित की जाएगी।
उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं से कहा कि आप लोग जितनी मेहनत करेंगे संघ उतना ही मजबूत होगा। न्यायधीश को न्याय करने में उतनी सुविधा होगी।इसलिए नए अधिवक्ताओं को कानून की किताबों पर एवं माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों को गहनता से अवलोकन करना चाहिए।इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में जस्टिस राजेश शंकर द्वारा एक डिस्पेंसरी का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश बृजेश कुमार गौतम एवं अन्य न्यायाधीशगन उपस्थित थे। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की ओर से उपाध्यक्ष झलक देव महतो, महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरख़नाथ महतो, कार्यकारिणी सदस्य सतीश पाठक, राजेंद्र महतो, सुबोध पांडेय, अधिवक्ता महेंद्र महतो, दीपक रंजन, विग्नेश दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।