डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से मिलीं उम्मीदवार
समर्थकों ने की एयरकंडीशनर छाप पर वोट की अपील
भुरकुंडा (रामगढ़) : जिला परिषद भाग संख्या-7 की जिप प्रत्याशी रीता देवी ने मंगलवार को भुरकुंडा क्षेत्र के नीचे धौड़ा, पावर हाउस और न्यू सरदार कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान रीता देवी के साथ बड़ी संख्या में शामिल महिला-पुरूष समर्थकों ने घर-घर जाकर एयरकंडीशनर (एसी) छाप पर वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। समर्थकों ने बताया कि रीता देवी को मतदाताओं का पूरा समर्थन मिल रहा है। वहीं रीता देवी ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ लोगों तक पहुंचेगा। कहा कि बुनियादी समस्याओं को हर हाल में दूर किया जाएगा। गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग मिलेगा।
मौके पर शिवशंकर भुइया, आजाद भुईया, विक्की करमाली, विजय राम, सूरज कुमार, संजय मिश्रा, विजय रवि, अमित नायक, महेश राम, जोगेंद्र करमली, अशोक राम, शिवशंकर राम, द्रपति देवी, दिनेश करमाली, दुखन करमाली, दारा सिंह, वीरेंद्र सिंह, अखलेश करमाली, मनोज ऋषि, मदन मुंडा, बालेशर करमाली सहित कई मौजूद रहे।