रामगढ़ कॉलेज परिसर में चल रहा है मतगणना का कार्य
जिला के गोला, चितरपुर और दुलमी प्रखंड में संपन्न हुए चुनाव की हो रही मतगणना
मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में लोगों की भीड़
रामगढ़। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के संपन्न हुए मतदान की मतगणना का कार्य मंगलवार 17 मई को प्रातः 8 बजे से आरंभ हो गया है। रामगढ़ जिला के 3 प्रखंडों में प्रथम चरण में मतदान संपन्न हुआ था। जिसका मतगणना 17 मई के प्रातः 8:00 बजे से रामगढ़ कॉलेज में आरंभ हो गया है। रामगढ़ जिला के गोला,चितरपुर और दुल्मी में प्रथम चरण मैं मतदान हुआ था। जिस की मतगणना का कार्य 17 मई के प्रातः 8:00 बजे से रामगढ़ कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हुआ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रातः 8:00 बजे वज्रगृह को खोला गया। इसके बाद मतगणना के लिए बनाए गए हॉल में मत बेटियों को पहुंचाया गया। प्रत्येक मतगणना केंद्र में 17 टेबल लगाए गए हैं। जहां मतगणना का कार्य चल रहा है। मतगणना केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद है। यहां गोला, चितरपुर और दुल्मी प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मचारी मतगणना के कार्य में लगे दिख रहे हैं ।
पूरे मतगणना के कार्य का निरीक्षण जिला उपायुक्त निर्वाचित पदाधिकारी माधवी मिश्रा और एसडीओ जावेद हुसैन कर रहे हैं। मतगणना केंद्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रातः 8:00 बजे से मतगणना का कार्य आरंभ हो गया है। मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। जैसे-जैसे मतगणना का कार्य पूरा होते जाएगा। परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
वही मतगणना के कार्य को देखते हुए रामगढ़ कॉलेज को किला का रूप दे दिया गया है। रामगढ़ कॉलेज गेट से लेकर मतगणना केंद्र तक 3-3 बैरिकेड बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र के बाहर में प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है। वही रामगढ़ कॉलेज के बाहर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। जैसे जैसे समय बीत रहा है।मतगणना के कार्य में तेजी आती जा रही है।संभवत देर रात तक पूरा मतगणना का कार्य कर लिया जाएगा।