पतरातू : थानाक्षेत्र के एनटीपीसी गेट के सामने सोमवार को एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने मजदूरों को चपेट में ले लिया। मिली जानकारी के दुर्घटना में सात मजदूर घायल हो गये हैंं। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पतरातू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायल मजदूर डालटेनगंज और बिहार के बताये जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मजदूर आज ही एनटीपीसी में कार्य करने के लिए गेट पास बनाने हेतु एनटीपीसी गेट की ओर जा रहे थे। तभी पतरातू से राँची की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वैगनआर ने इन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पुुलिस कार जब्तकर थाने आई है। गाड़ी चालक गोसाईं बलिया, बड़कागांव का रहनेवाला बताया जा रहा हैै।