Breaking News

रामगढ़ : सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

• बरकाकाना में रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर हुआ हादसा
• कार और टर्बो ट्रक में हुई जबरदस्त टक्कर
• सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दो की मौत

बरकाकाना (रामगढ़): बरकाकाना ओपी क्षेत्र के रामगढ़-पतरातू फोरलेन पर रेलवे अस्पताल के निकट भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गये। जिसमें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार  पतरातू से रामगढ़ की ओर जा रहे वैगनआर कार जेएच 01 बीभी 2113 और रामगढ़ से पतरातू की ओरजा रहे टर्बो ट्रक जेएच 01बीसी 7774  बीस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घायल कार में ही फंस गये। कार को काटकर घायलों को निकाला गया। कार पर सवार छह लोगों में कार चालक राजीव कुमार सिंह और पवन कुमार को गंभीर चोटें आई। जबकि  लीलावती देवी, चंपा देवी, फूलकुमारी और बालक हर्षित कुमार घायल हो गये। घटना में ट्रक के खलासी दिनेश सिंह को भी चोट लगी।


दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। मामले की सूचना पर बरकाकाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया।
हादसे के कुछ देर बाद फोरलेन से गुजरती हुई विधायक अंबा प्रसाद ने भी रुककर घटना की पूूरी जानकारी ली।
इधर, पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दो घायलों राजीव कुमार सिंह और पवन कुमार की मौत हो गई है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार कार के मालिक मृतक राजीव कुमार सिंह पतरातू के बर्नपुर सिमेंट फैक्ट्री में इंचार्ज थे । कार पर सवार महिलाएं और बालक उनके परिजन बताये जा रहे। जबकि कार सवार अन्य मृतक पवन कुमार भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चिकोर गांव का निवासी बताया जा रहा। 

पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर बरकाकाना ओपी ले आई है।