Breaking News

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को दिया गया तीसरे चरण का प्रशिक्षण

रामगढ़त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के मतदान के उपरांत मंगलवार को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होने वाली मतगणना के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में तीसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से मतगणना केंद्र पहुंच जाने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान आप सभी द्वारा किए जाने वाले कार्य की गंभीरता के मद्देनजर यह बहुत जरूरी है कि आपके मन में किसी प्रकार की कोई दुविधा ना रहे इसलिए आप सभी अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण के दौरान दूर कर ले।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार के द्वारा सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को मतगणना के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों, निर्धारित प्रारूप में भरी जाने वाली जानकारियों, आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी दी गयी वहीं उन्होंने उनकी दुविधाओं को भी दूर किया।इस दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों, मैनेजर आईटी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Check Also

मूलवासी सदान मोर्चा ने 2024 चुनाव के रणनीति विचार गोष्ठी का आयोजन किया

🔊 Listen to this राजा जब न्याय देने में पक्षपात करे, तो महाभारत होना तय …