Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने किया सामग्री कोषांग का निरीक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022

रामगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तीसरे एवं चतुर्थ चरण के सफल आयोजन के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया।
इस दौरान सुश्री मिश्रा ने सामग्री कोषांग में बनाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर चुनाव के मद्देनजर तैयार किये पैकेटों के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अधिकारियों को मतदान हेतु सामग्री के पैकेट तैयार करने के पूर्व सभी आवश्यक सामग्रियों का पैकेट में होना सुनिश्चित करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने ससमय कार्य पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।इस दौरान भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे।

 

Check Also

संजय पाहन के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल मरांडी और आदित्य साहू

🔊 Listen to this रांचीl सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में संजय पाहन नाम …